बाबा इंद्रजीत का जीवनी, बाबा इंद्रजीत का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, विकी, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति (Baba Indrajith Biography in Hindi, Jivani, Family, Education, Career, Income, Salary, Baba Indrajith Age, Instagram, Wiki, Net Worth, Top Income, Girl Friend, Wife, Height And Weight)
Baba Indrajith एक भारतीय क्रिकेटर है । वह दाएं हाथ के टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं । वह डोमेस्टिक क्रिकेट तमिलनाडु के लिए खेलते है। साल 2022 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम में शामिल किया है। इस लेख में हम आपको उनके जीवन परिचय, उम्र, करियर, शिक्षा, लंबाई, गर्लफ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।
बाबा इंद्रजीत का जीवन परिचय (Baba Indrajith Biography in Hindi)
नाम | बाबा इंद्रजीत |
उपनाम | इंद्रजीत |
जन्म | 8 जुलाई 1994 |
जन्म स्थान | चेन्नई, तमिलनाडु, भारत |
पिता | डॉ आरएन बाबा |
माता | रेवती बाबा |
भाई | बाबा अपराजित (जुड़वां भाई) |
बहन | लक्ष्मी द्वारकानाथ मलोलन |
स्कूल | सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल |
कॉलेज | ज्ञात नहीं |
बैटिंग शैली (मुख्य भूमिका) | दाएं हाथ के बल्लेबाज (टॉप आर्डर) |
गेंदबाजी शैली | दाएं हाथ के लेगब्रेक |
प्रोफेशन | क्रिकेटर |
कोच | एस. बालाजी |
आईपीएल टीम | कोलकाता नाइट राइडर्स (2022) |
घरेलु टीम | तमिलनाडु |
जर्सी नंबर | ज्ञात नहीं |
धर्म | हिन्दू |
वैबाहिक स्थति | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
नेट वर्थ | 7.5 करोड़ |
वजन | 69 किलोग्राम |
ऊंचाई | 5 फीट 7 इंच |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
राशि | कर्क राशी |
शौक | क्रिकेट |
बाबा इंद्रजीत जन्म, परिवार और शिक्षा (Baba Indrajith Birth, Family and Education)
Baba Indrajith का जन्म 8 जुलाई 1994 को चेन्नई, तमिलनाडु के एक हिन्दू परिवार में हुआ। वह 2022 में 28 वर्ष के है। इनके पिताजी का नाम डॉ आरएन बाबा है और इनकी माताजी का नाम रेवती बाबा है । इनके जुड़वाँ भाई का नाम बाबा अपराजित है । इनकी शिक्षा की बात की जाये तो इन्होने अपनी स्कूल की सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल की है ।
बाबा इंद्रजीत करियर (Baba Indrajith Career) Baba Indrajith Biography in Hindi
01 दिसंबर 2013 को सौराष्ट्र के खिलाप अपने प्रथम श्रेणी करियर की शरुआत की । अब तक 56 मैच में 53.35 के औसत से टोटल 3788 रन बनाये है । जिसमे 12 शतक और 19 अर्धशतक सामिल है और इस फॉर्मेट में 200 रन बेस्ट स्कोर है ।
लिस्ट ए करियर की बात की जाये तो अब तक 41 मैच में 44.38 के औसत से कुल 1154 रन बनाये है और इस फॉर्मेट में 101 रन बेस्ट स्कोर है। जिसमे एक शतक और 8 अर्धशतक सामिल है ।
वह अपने टी-20 करियर की शुरुआत 01 अप्रैल 2014 को गोवा के खिलाप किया और वह 22 टी-20 मैच में 18.88 के औसत से कुल 340 रन बनाये है और 46 बेस्ट स्कोर है।
आईपीएल मैच की बात की जाये तो 8 अप्रैल 2022 को पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया और इस मैच में 30 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाए थे और टीम की जीत में अहम् भूमिका निभाई थी।
बाबा इंद्रजीत डेब्यू (Baba Indrajith Debut)
प्रारूप | डेब्यू |
फर्स्ट क्लास | सौराष्ट्र के खिलाप – 28 नवंबर – 01 दिसंबर, 2013 |
लिस्ट ए | असम के खिलाप – 10 दिसंबर 2015 |
टी-20 | गोवा के खिलाप – 01 अप्रैल 2014 |
बाबा इंद्रजीत अफेयर्स, गर्लफ्रेंड (Baba Indrajith Affairs, Girl Friend )
फ़िलहाल अभी वह सिंगल है और नहीं किसी के साथ रिलेशनशिप की खबर है उनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है।
बाबा इंद्रजीत नेटवर्थ (Baba Indrajith Net Worth )
2022 के आईपीएल में इनको कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा है और इनकी नेट वर्थ 7.5 करोड़ है।
बाबा इंद्रजीत सोशल मीडिया(Baba Indrajith Social Media)
Social Media | Id |
indrajithbaba | |
Wikipedia | Baba_Indrajith |
बाबा इंद्रजीत के बारे में रोचक तथ्य (Baba Indrajith Facts)
- साल 2017-18 दलीप ट्रॉफी में इंडिया रेड के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया ।
- वर्ष 2018-19 दलीप ट्रॉफी में इंडिया ग्रीन के लिए दो मैचों में 149 रन के साथ अग्रणी स्कोरर रहे और वह 2018-19 रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए खेलते हुए आठ मैचों में 641 रन के साथ अग्रणी स्कोरर भी थे ।
- साल 2021-22 के रणजी ट्रॉफी सीज़न को तमिलनाडु के लिए प्रमुख स्कोरर के रूप में समाप्त किया, जिसमें तीन मैचों में 99 की औसत कुल 396 रन बनाए जिसमे तीन शतक लगाये थे ।
- उन्हें आईपीएल 2022 के नीलामी में इनको कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 20 लाख में खरीदा ।
- वह बल्लेबाज होने के साथ साथ गेंदबाज और कभी-कभार विकेट कीपिंग भी कर लेते है ।
Baba Indrajith Biography in Hindi, Jivani, Wiki, Net Worth, Wife And More
FAQs
Q : Baba Indrajith की आयु क्या है ?
Ans : वह 2022 में 28 वर्ष के है।
Q : बाबा इंद्रजीत की नेट वर्थ कितनी है?
Ans 7.5 करोड़ अनुमानित है।
Q : बाबा इंद्रजीत कौन है ?
Ans : भारतीय क्रिकेटर हैं।
Q : बाबा इंद्रजीत आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं?
Ans : कोलकाता नाइट राइडर्स (2022)
Q : बाबा इंद्रजीत शौक क्या है ?
Ans : क्रिकेट।
Baba Indrajith Biography in Hindi, Jivani, Wiki, Net Worth, Wife And More
अन्य पढ़ें –
Leave a Reply