आनंद आहूजा का जीवन परिचय, बायोग्राफी,विकी, कौन है, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति (Anand Ahuja Age, Instagram, Net Worth, Top Income, Girl Friend, Wife, Height And Weight, anand ahuja wiki, Biography in Hindi)
Anand Ahuja एक बिज़नसमैन है और वह बहुत चर्चा में तब आये जब सोनम कपूर के साथ शादी हुई । इस लेख में हम आपको आनंद आहूजा का जीवन परिचय, उम्र, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे ।
आनंद आहूजा का जीवन परिचय (Anand Ahuja Biography in Hindi)
नाम | आनंद आहूजा |
उपनाम | आनंद |
जन्म | 29 जुलाई 1983 |
जन्म स्थान | नई दिल्ली, भारत |
पिता | सुनील आहूजा |
माता | बिना आहूजा |
प्रोफेशन | बिजनेसमैन |
धर्म | हिन्दू |
वैबाहिक स्थति | विवाहित |
पत्नी | सोनम कपूर |
नेट वर्थ | 3000 करोड़ |
वजन | 65 kg |
ऊंचाई | 5 फीट 7 इंच |
शिक्षा | MBA |
बिज़नस का नाम | वस्त्र ब्रांड भाने (Bhane) और शाही एक्स्पोट्स |
हॉबी | जूतों का कलेक्शन करना,घूमना-फिरना, बास्केटबॉल खेलना |
आनंद आहूजा जन्म, परिवार और शिक्षा (Anand Ahuja Birth, Family and Education)
आनंद आहूजा का जन्म 29 जुलाई 1983 दिल्ली के एक रईस परिवार में हुआ । आनंद आहूजा के दादाजी हरीश आहूजा भारत की मशहूर कंपनी शाही एक्सपोर्टस (Shahi Exports) के मालिक है और इनके पिता भी सुनील आहूजा कपड़ों के व्यापारी है। और इनकी माता का नाम बिना आहूजा है । आनंद आहूजा भी बड़े होकर अपने पिता के ही व्यापार को ही संभाला है । आज वह एक सफल बिज़नसमैन के रूप में उभरे है ।
उनका दिल्ली में कपड़ों का एक शोरूम है और इनकी बहन का नाम प्रियदर्शनी और इनके दो भी भाई है जिनका नाम अनंत आहूजा और अमित आहूजा है। आनंद आहूजा ने प्रारंभिक पढ़ाई अमेरिकी दूतावास स्कूल, दिल्ली से की और उसके बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई वेस्टर्न स्कूल ऑफ़ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिल्वेनिया से पूरी की । इनके पास उन्होंने MBA की पढ़ाई की । बिज़नस में अच्छी पकड़ होने के लिए इन्होने बिज़नस की पढ़ाई भी की ।
आनंद आहूजा करियर (Anand Ahuja Career)
आनंद आहूजा ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपने पिता के कपड़ों के व्यापार को आगे बढाने में मदद की और उनके पिता का वस्त्र ब्रांड भाने (Bhane) आनंद ही संभाल रहे है और इस कंपनी के डायरेक्टर के पद पर है और वह अपने दादा की कंपनी शाही एक्सपोर्टस (Shahi Exports) को भी सभालते है।
इनका खुदकी एक Multi Brand Sneaker स्टोर भी है। आनंद आहूजा ने शुरुआती दौर में इस कंपनी में कम पैसे लगाया लेकिन उनको इसमे अच्छी सफलता मिली और आज यह कंपनी उन्हें काफी अच्छा लाभ दे रही है। हम आनंद आहूजा को युवा बिजनेसमैन कह सकते हैं।
आनंद आहूजा अफेयर्स, गर्ल फ्रेंड, पत्नी (Anand Ahuja Affairs, Girl Friend, Wife)
Anand Ahuja सभी लोगो की नजर में उस समय आये जब सोनम कपूर के साथ उनका प्रेम-प्रसंग चल रहा था । सोनम कपूर के साथ आनंद आहूजा को देखने के बाद उन्हें काफी सुर्खियाँ मिली । इनका प्रेम-प्रसंग काफी वक्त तक चला और 8 मई 2018 को आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने शादी कर ली।
आनंद और सोनम एक दुसरे के साथ काफी खुश है। आनंद वैसे ही है जैसा लाइफ पार्टनर जैसा सोनम कपूर को चाहिए था आनंद आहूजा को असल पहचान सोनम कपूर के साथ शादी के बाद ही मिली है। हालाँकि वह रईसों की लिस्ट में आते है लेकिन शादी से पहले आनंद आहूजा को इतनी पहचान नहीं मिली थी।
आनंद आहूजा नेटवर्थ (Anand Ahuja Net Worth ) Anand Ahuja Biography in Hindi
Anand Ahuja एक साथ तीन बिज़नस संभालते है। वह हर साल 450 मिलियन डॉलर कमाते है। जो की भारतीय रुपयों में 3000 करोड़ रूपए होते है। वह अपने तीनो बिज़नस से अच्छा लभा कमाते है ।
आनंद आहूजा के बारे में रोचक तथ्य (Anand Ahuja Facts)
- बास्केट बॉल उनका पसंदीदा खेल है ।
- न्यूयार्क उनका पसंदीदा जगह है ।
- शूज एकत्रित करना, यात्रा करना, बास्केट बॉल देखना और खेलना उनको पसंद है ।
- आनंद आहूजा ने बिल्ली और कुत्ते पाल रखे है वह एक पैट लवर है ।
- आनंद आहूजा नेट वर्थ 3000 करोड़ है ।
- ऋतिक रौशन उनके पसंदीदा अभिनेता और दीपका पादुकोण और सोनम कपूर पसंदीदा अभिनेत्री है ।
- काला और सफेद उनका पसंदीदा कलर है ।
Anand Ahuja Biography in Hindi, Jivani, Wiki, Net Worth, Wife And More
FAQ
Q : आनंद आहूजा की आयु (Age) क्या है ?
Ans : आनंद आहूजा जन्म 29 जुलाई 1983 दिल्ली के एक रईस परिवार में हुआ, आनंद आहूजा की उम्र 39 है वर्ष 2022 के अनुसार ।
Q : आनंद आहूजा की नेट वर्थ क्या है?
Ans : आनंद आहूजा की नेट वर्थ 3000 करोड़ है ।
Q : आनंद आहूजा कोन है ?
Ans : आनंद आहूजा एक बिज़नसमैन है ।
Q : आनंद आहूजा की शादी कब और किसके साथ हुई है ?
Ans : आनंद आहूजा की शादी 8 मई 2018 को अभिनेत्री सोनम कपूर से हुई है ।
Anand Ahuja Biography in Hindi, Jivani, Wiki, Net Worth, Wife And More
अन्य पढ़ें –
Leave a Reply