रमनदीप सिंह का जीवनी, रमनदीप सिंह का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, विकी, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति (Ramandeep Singh Biography in Hindi, Jivani, Family, Education, Career, Income, Salary, Ramandeep Singh Age, Instagram, Wiki, Net Worth, Top Income, Girl Friend, Wife, Height And Weight)
Ramandeep Singh एक भारतीय क्रिकेटर है। वह डोमेस्टिक क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते है और वह दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं, जो मिडिल आर्डर बलेबाजी करते है। इस लेख में हम आपको उनके जीवन परिचय, उम्र, करियर, शिक्षा, लंबाई, गर्लफ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।
रमनदीप सिंह का जीवन परिचय (Ramandeep Singh Biography in Hindi)
नाम | रमनदीप सिंह |
उपनाम | रमनदीप |
जन्म | 13 अप्रैल 1997 |
जन्म स्थान | चंडीगढ़, पंजाब, भारत |
पिता | हरदेव सिंह |
माता | ज्ञात नहीं |
भाई | ज्ञात नहीं |
बहन | ज्ञात नहीं |
स्कूल | ज्ञात नहीं |
कॉलेज | ज्ञात नहीं |
बैटिंग शैली (मुख्य भूमिका) | दाएं हाथ के बल्लेबाज (मिडिल आर्डर) |
गेंदबाजी शैली | दाहिने हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज |
प्रोफेशन | क्रिकेटर |
कोच | ज्ञात नहीं |
आईपीएल टीम | मुंबई इंडियन्स |
घरेलू टीम | पंजाब |
जर्सी नंबर | ज्ञात नहीं |
धर्म | हिन्दू |
वैबाहिक स्थति | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
नेट वर्थ | ज्ञात नहीं |
वजन | 62 किलोग्राम |
ऊंचाई | 5 फीट 8 इंच |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
राशि | तुला राशी |
शौक | म्यूजिक, ट्रेवलिंग |
रमनदीप सिंह जन्म, परिवार और शिक्षा (Ramandeep Singh Birth, Family and Education)
Ramandeep Singh का जन्म 13 अप्रैल 1997 को चंडीगढ़, पंजाब, भारत के एक हिन्दू परिवार में हुआ। वह 2022 में 25 वर्ष के है। इनके पिताजी का नाम हरदेव सिंह है । इनके पिता एक इंटरनेशनल साइकिलिस्ट थे और उन्होंने एशियन गेम्स और एशियन ट्रैक चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था । इनके अन्य फॅमिली मेम्बर और शिक्षा के बारे में कोइ जानकारी नहीं है जैसे हमें प्राप्त होगा हम पोस्ट अपडेट कर देंगे ।
रमनदीप सिंह करियर (Ramandeep Singh Career)
उनके पिता इंटरनेशनल साइकिलिस्ट थे और वह रमनदीप को भी साइकिलिस्ट बनाना चाहते थे, लेकिन रमनदीप सिंह को बचपन से ही साइकिलिंग में ज्यादा रुचि नहीं थी और इसी दौरान 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता था । इससे वह बहुत प्रभावित और इसी के बाद मैंने क्रिकेटर बनने की ठान ली ।
उन्होंने इंटर स्टेट टी-20 टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाप 29 जनवरी 2017 को टी-20 में डेब्यू किया। वह 16 टी-20 मैच में 12.88 के औसत से कुल 166 रन बनाये है और 54 बेस्ट स्कोर है, और केवल एक अर्धशतक शामिल है । टी-20 में 4 विकेट भी लिए है और 2/22 बेस्ट बोलिंग है ।
लिस्ट ए करियर की बात की जाये तो उन्होंने 2019–20 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए 5 अक्टूबर 2019 को अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की । अब तक 10 मैच में 23.50 के औसत से कुल 141 रन बनाये है और इस फॉर्मेट में 62 रन बेस्ट स्कोर है और केवल एक अर्धशतक शामिल है इस फॉर्मेट में 1 विकेट लिए है और 1/35 बेस्ट बोलिंग है ।
उन्होंने 12 फरवरी 2020 को पंजाब के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और वह अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच में 41.33 के औसत से कुल 124 रन बनाये है और 69 नाबाद बेस्ट स्कोर है ।
आईपीएल मैच की बात की जाये तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाप 18 मार्च 2022 को डेब्यू किया और उस मैच में 12 गेंदों में केवल 6 रन बनाये थे ।
रमनदीप सिंह डेब्यू (Ramandeep Singh Debut) Ramandeep Singh Biography in Hindi
प्रारूप | डेब्यू |
फर्स्ट क्लास | बंगाल के खिलाप – 12-14 फरवरी 2020 |
लिस्ट ए | विदर्भ के खिलाप – 05 अक्टूबर 2019 |
टी-20 | हरियाणा के खिलाप – 29 जनवरी, 2017 |
आईपीएल | रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाप – 18 मार्च 2022 |
रमनदीप सिंह अफेयर्स, गर्लफ्रेंड (Ramandeep Singh Affairs, Girl Friend )
उनके किसी के साथ रिलेशनशिप की खबर नहीं है उनका पूरा ध्यान अपने करियर पर है ।
रमनदीप सिंह नेटवर्थ (Ramandeep Singh Net Worth )
साल 2022 के आईपीएल में मुंबई ने अपने टीम 20 लाख देकर इन्हे शामिल किया । इनकी नेट वर्थ ज्ञात नहीं है ।
रमनदीप सिंह सोशल मीडिया (Ramandeep Singh Social Media)
Social Media | Id |
Wikipedia | Ramandeep_Singh |
रमनदीप सिंह के बारे में रोचक तथ्य (Ramandeep Singh Facts)
- वह अपने आईपीएल डेब्यू मैच में केवल 6 रन बना पाये।
- उन्होंने 2 प्रथम श्रेणी मैच में 41.33 के औसत से कुल 124 रन बनाये है और 69 नाबाद बेस्ट स्कोर है ।
- उन्हें आईपीएल 2022 के नीलामी में इनको मुंबई ने 20 लाख में अपने टीम शामिल किया है ।
- साल 2018 के एक अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में टीम के पंजाब के टॉप स्कोरर रहे थे । उन्होंने ओडिशा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 86 रन और मध्य प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल में 103 और फाइनल में बंगाल के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी ।
- आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे प्रभसिमरन सिंह और मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा अनमोलप्रीत सिंह ये दोनों खिलाड़ी रमनदीप के चचेरे भाई हैं ।
Ramandeep Singh Biography in Hindi, Jivani, Wiki, Net Worth, Wife And More
FAQs
Q : Ramandeep Singh की आयु क्या है ?
Ans : वह 2022 में 25 वर्ष के है ।
Q : रमनदीप सिंह की नेट वर्थ कितनी है ?
Ans : ज्ञात नहीं ।
Q : रमनदीप सिंह कौन है ?
Ans : भारतीय क्रिकेटर हैं ।
Q : रमनदीप सिंह आईपीएल में किस टीम के लिए खेलते हैं ?
Ans : मुंबई इंडियन्स
Q : रमनदीप सिंह शौक क्या है ?
Ans : म्यूजिक, ट्रेवलिग ।
Ramandeep Singh Biography in Hindi, Jivani, Wiki, Net Worth, Wife And More
अन्य पढ़ें –
Leave a Reply