भानु बाबा का जीवन परिचय, बायोग्राफी, कौन है, विकी, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, गर्ल फ्रेंड, पत्नी और संपत्ति (Bhanu Baba Biography in Hindi, Bhanu Pratap Choudhary Biography, Jivani, Family, Education, Career, YouTube, Real name bhanu baba, Income, Salary, Bhanu Baba Age, Instagram, Wiki, Net Worth, Top Income, Girl Friend, Wife, Height And Weight)
Bhanu Baba एक लोकप्रिय टिक राजस्थानी कोमेडियन हैं, जो अपने कॉमेडी के वीडियो यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर करते हैं जहां पर इनके कॉमेडी विडियो को लाखों लोग देखते हैं। इस पोस्ट में हम आपको भानु बाबा का जीवन परिचय, उम्र,करियर, शिक्षा, लंबाई, गर्लफ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।
भानु बाबा का जीवन परिचय (Bhanu Baba Biography in Hindi)
नाम | भानु प्रताप चौधरी |
उपनाम | भानु बाबा |
जन्म | ज्ञात नहीं |
जन्म स्थान | गाव:- बाखासर,जिला:- बाड़मेर, राज्य:-राजस्थान |
पिता | भैराराम जी जाट |
माता | ज्ञात नहीं |
स्कूल | Govt. School Bakhasar |
कॉलेज | बाड़मेर राजस्थान (Barmer-Rajasthan) |
डिग्री | B.SC |
प्रोफेशन | Blogger, टिक टॉकर, यूटूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
धर्म | हिन्दू |
वैबाहिक स्थति | विवाहित |
पत्नी | ज्ञात नहीं |
मासिक आय | 5-7 लाख |
वजन | 70 kg |
ऊंचाई | 5 फीट 7 इंच |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
भाई | निम्बाराम, चेनाराम |
बहन | दो (नाम ज्ञात नहीं है ) |
शौक | एक्टिंग और कॉमेडी विडियो बनाना |
भानु बाबा जन्म, परिवार और शिक्षा (Bhanu Baba Birth, Family and Education)
Bhanu Baba का असली नाम भानु प्रताप चौधरी है। इनके नाम बचपन में भगवाना राम चौधरी हुआ करता था, लेकिन चौथी क्लास में इनके शिक्षक ने कहा की ये आगे चलकर कुछ बड़ा काम करेंगे और उनका नाम बदलकर भानु प्रताप चौधरी रख दिया गया। इनका जन्म भारत के राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के बाखासर गांव में हुआ। वह अपने गांव में ही रहते हैं। भानु बाब के परिवार में इनके माता-पिता दो बहने तथा दो भाई रहते हैं और भाई में सबसे छोटे है। भानु बाबा के पिता का नाम भैराराम जी जाट है।
उन्होंने अपनी प्रारभिक शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल की है। वह अपनी स्कूल की पढ़ाई में पूरे स्कूल में प्रथम या दुतीय स्थान पर रहते थे, जिसके कारण कई बार फोटो अखबार में छप चुकी है। वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए बाड़मेर चले गए जहां पर इन्होंने 9वीं 10वीं और 11वीं की शिक्षा ली और उसके बाद इन्होंने B.SC सब्जेक्ट से पढ़ाई शुरू की परंतु B.SC दुसरे साल में उन्होंने पढ़ाई को छोड़ दिया और उन्होंने BST का भी फॉर्म भरा था लेकिन इसको भी बीच में ही छोड़ दिया और कॉमेडी में कदम रखा।
भानु बाबा करियर (Bhanu Baba Career)
उनको बचपन से कॉमेडी का शौक था। वो अपने स्कूल में कॉमेडी कर सभी को हसाया करते थे और तो कई बार इनके टीचर इन्हें कॉमेडी की वजह से डांट भी था।
वर्ष 2018 में एक कॉमेडी विडियो यूट्यूब डाला था, लेकिन उसपे अच्छा रिसपोंस नहीं मिला तो उन्हों डालना छोर दिया लेकिन वर्ष 2020 में जब भारत में कोरोना की महामारी फैली तो उस समय भानु बाबा ने टिक टॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया। शुरुआत में इन्होंने टिक टॉक पर ऐसे ही नॉर्मल वीडियो बनाने शुरू किए लेकिंग इस बार उन्हें यह नहीं पता था कि यह एक दिन बहुत ज्यादा वायरल हो जाएंगे।
Bhanu Baba का पहला वीडियो टिक टॉक पर “कोदा टू लषन” था जो की काफी ज्यादा पोपुलर और वायरल हुआ और इस विडियो पे 10 लाख लोगों ने देखा। इसके बाद इन्होंने टिक टॉक पर और भी वीडियो डालने लगे जोकी काफी ज्यादा पर वायरल हुई और मात्र 5 महीने में दोस्तों 1.5 मिलियन फॉलोवर्स अपने टिक टोक अकाउंट पर कर लिए और जिस वजह से वे टिक टॉक पर बहुत ज्यादा प्रशिद्ध हो गए।
टिक टोक पे इतने फॉलोवर्स होने के बाद भी कुछ खास नहीं कमाया था। टिक टोक पे उन्हें हेल्लो आप के लोगो लगाने के पाच हजार मिलते थे और उन्होंने 6 विडियो में हेल्लो आप का Logo लगाया था जिसके उन्हें तिस हजार रूपए मिले थे। जब उन्होंने नई स्कॉर्पियो खरीदी तो काफी लोगों ने उनके बारे में यह अफवाह फैलाया कि यह स्कॉर्पियो टिक टॉक ने उन्हें गिफ्ट में दिया है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं था यह एक अफवाह है।
भानु बाबा ने अपने पैसों से स्कॉर्पियो खरीदी थी क्योंकि उनके गांव में फैमली बिजनेस है जिससे इनको पैसा आता था और साथ ही साथ Bhanu Baba साल 2018 से ही ब्लॉगिंग करते हैं जिनकी इनकी महीने की कमाई 5 लाख रुपये है और इन्ही सब पैसो से भानु बाबा ने न्यू स्कॉर्पियो खरीदी।
जब TikTok पर 15 लाख फॉलोअर्स थे कि तभी भारत सरकार ने टिकटोक को चाइनीज एप्लीकेशन बताकर भारत में बैन कर दिया तो भानु बाबा ने सोचा कि चलो कोई बात इसे हमारे देश के हित के लिए हैं।
लेकिन कुछ टाइम बाद भारत सरकार ने TikTok को बैन कर दिया तो उस समय उनके टिक-टोक अकाउंट पर 7 मिलीयन फॉलोअर्स थे। इन्होंने उसके बाद इंस्टाग्राम पर शार्ट वीडियो बनाकर डालना शुरू किया और यहां पर भी लोगों काफी ज्यादा पसंद आया और इनके वीडियो वायरल होने लगा।
टिक-टॉक भारत में बैन हुआ तो उसके दो महीने बाद भानु बाबा ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और इसके अलावा उन्होंने फेसबुक तथा इंस्टाग्राम पर भी अपना अकाउंट ओपन किया जहां पर इन्होंने कॉमेडी वीडियो बनाकर डालना शुरू किया। वह अपने चचेरे भाइयों के साथ कॉमेडी विडियो बनाना शुरू किया तो ये विडियो और ज्यादा वायरल हो गई।
इनके Instagram पे 424k से भी ज्यादा फॉलोवर है और यूट्यूब चैनल पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इनके मेन चैनल का नाम “Bhanu Baba” है और इनके दुसरे चैनल नाम “राजस्थानी भानु बाबा” है।
भानु बाबा सोशल मीडिया(Bhanu Baba Social Media)
Social Media | Social Id | Followers |
YouTube | Bhanu Baba | 1 lakh subscribers |
YouTube | राजस्थानी भानु बाबा | subscribers |
bhanubabachoudhary | 521K Followers | |
bhanu_baba98 | 424k Followers |
भानु बाबा नेटवर्थ (Bhanu Baba Net Worth )
वह यूटूब और फेसबुक पे विडियो अपलोड करके 30 से 35 हजार की कमाई महीने की कर लेते हैं और बात करे कॉमेडी के माध्यम से उनकी महीने के 50 से 70 हजार की कमाई कर लेते हैं जो की अपने टीम मेम्बर में बाट देते है। इनकी 11 लोगों की टीम हैं। उनके अनुशार यूट्सेयूब ज्यादा इनकम फेसबुक से होती है।
Bhanu Baba के पास तीन से चार वेबसाइट है जहां पर यह पोस्ट लिखते हैं। वह एक बहुत अच्छे Blogger भी है। इनकी अच्छी खासी कमाई यहाँ से भी हो जाती है और इसके अलवा अपने गांव में कुछ बिजनेस भी है जिनमें से यह अपनी कमाई अच्छी खासी करते हैं।वह महीने में 5 से 7 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं। भानु बाबा कुल संपत्ति ज्ञात नहीं है।
भानु बाबा अफेयर्स, गर्लफ्रेंड( Bhanu Baba Affairs, Girl Friend )
उनकी शादी लॉक डाउन के समय हो चूका है। फ़िलहाल उनकी पत्नी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
भानु बाबा के बारे में रोचक तथ्य (Interesting facts about Bhanu Baba)
- उनके पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार हैं।
- क्रिकेट और वालीबॉल पसंदीदा खेल है।
- उनके पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं।
- उनका पसंदीदा रंग सफेद और काला है।
- उन्हें एक्टिंग और कमेडी का शौक है।
- उनका पसंदीदा गाड़ी स्कॉर्पियो है।
- उनेक टिक टोक पे पांच महीने में 5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए थे।
Bhanu Baba Biography in Hindi
FAQ
Q : Bhanu Baba की आयु क्या है ?
Ans : वह 26 वर्ष के है 2022 के अनुसार।
Q : भानु बाबा की मासिक आय क्या है?
Ans : भानु बाबा की मासिक आय 5-7 लाख है।
Q : भानु बाबा कौन है ?
Ans : राजस्थान के एक Blogger, टिक टॉकर, यूटूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
Q : भानु बाबा Youtube से कितना कमाते हैं?
Ans : यूट्यूब से 30-35 हजार तक आसानी से कमा लेते है।
Q : भानु बाबा शौक (hobbies) क्या है ?
Ans : एक्टिंग और कॉमेडी का शौक है।
Bhanu Baba Biography in Hindi
अन्य पढ़ें –
Leave a Reply