मनीषा रानी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, विकी कौन है, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, बॉय फ्रेंड और संपत्ति (Manisha rani biography in hindi , Age, Instagram, wiki Net Worth, Top Income, Boy Friend, Husband Height And Weight)
Manisha Rani अपने फनी अंदाज और अनोखे आवाज से लोगो का दिल जीत लिया है। इनकी विडियो लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है । वह एक लोकप्रिय टिक टोकर, इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको मनीषा रानी की जीवन परिचय, उम्र, लंबाई, बॉय फ्रेंड और संपत्ति के बारे में विस्तार में बताएँगे।
मनीषा रानी का जीवन परिचय (Manisha Rani Biography in Hindi)
नाम | मनीषा रानी |
उपनाम | लवली |
जन्म | 28 फरवरी 1994 |
जन्म स्थान | मुंगेर, बिहार, भारत |
पिता | प्रमोद कुमार |
माता | सुनीता कुमारी |
प्रोफेशन | इंस्टाग्राम स्टार, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
शिक्षा | ग्रेजुएशन |
धर्म | हिन्दू |
वैबाहिक स्थति | अविवाहित |
बॉय फ्रेंड | ज्ञात नहीं |
नेट वर्थ | 50 लाख |
वजन | 60 किलोग्राम (Kg) |
ऊंचाई | 5 फीट 5 इंच |
राशि | सिंह |
बॉडी माप | 34-30-34 |
अखो का रंग | काला |
बालो का रंग | काला |
हॉबी | विडियो बनाना |
अवार्ड्स | स्लिवर प्ले बटन (यूट्यूब) |
मनीषा रानी जन्म, परिवार और शिक्षा (Manisha Rani Birth, Family and Education)
Manisha Rani का जन्म 28 फरवरी 1994 को बिहार राज्य के मुगेर में एक हिन्दू मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। इनका निक नाम लवली ही। उनकी आयु 2022 में 28 वर्ष है। उनके फॅमिली में मम्मी, पापा और तीन बहने है। इनके पापा का छोटा सा कोरियर सर्विस है जिसका नाम स्काई किंग है । इन्होने अपने स्कूल की पढाई अपने गाव के स्कूल से की है, और वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। इनको पचपन से ही हीरोइन बनाने का शौक था और इनका मन पढाई में ज्यादा नहीं लगता था।
मनीषा रानी करियर (Manisha Rani Career)
अगर इनके करियर की बात की जाये तो वह फिल्मो में काम करना चाहती थी इसलिए अपने सपनो को पूरा करने के लिए गाव से कोलकाता चली गयी और उन्हें पता था अगर फिल्मो में काम करना है तो डांस आना चाहिए इसलिए एक साल तक डांस सिखा और उन्होंने 2015 में डांस इंडिया डांस सीजन 5 में भाग लिया उनका टी वि राउंड के लिए सेलेक्ट हो गयी लेकिन टी वि राउंड में वह सेलेक्ट नहीं हुई। इसके बद इन्होने बहुत जगह कोशिश की लेकिन कही काम नहीं मिला फिर वह हारकर वापस गाव चली गई।
इसके बाद साल 2018 में टिक टोक पे विडियो डालना शुरू किया इनका पहल विडियो 10 मार्च 2018 को टिक टोक पे अपलोड किया, पहले वह लिप सिंग और डांक विडियो अपलोड किया लेकिन ये वायरल नहीं हो रहा था फिर इन्हों इसे ही कुछ अपने लोकल भाषा में बोल कर अपलोड कर दिया जोकि वायरल हो गयी और फिर इन्होने अपनी आवाज में विडियो बनाने लगी और इनकी आवाज से सभी लोगो ने खूब पसंद किया और इनकी आवाज पे भी सेलिब्रिटी भी विडियो बनाने लगे।
साल 2019 एक टी वि सीरियल गुडिया में काम करने का मौका मिला जहा से इनकी बिहारी टोन और भी वायरल हो रही थी।
मनीषा रानी के अपना यूट्यूब चैनल पर वह यूट्यूब शॉर्ट्स भी बनती है इनके इनस्टाग्राम पर तीन मिलयन से ज्यादा Followers है और इनके यूट्यूब चैनल है जिसका नाम “Manisha Rani” है तथा इस चैनल पर 967K से अधिक subscribers है, पोस्ट लिखे जानने तक। इनकी फैन फोल्लोविंग बहुत तेजी से बढ़ रही है।
मनीषा रानी अफेयर्स, बॉय फ्रेंड (Manisha Rani Affairs, Boy friend)
सोशल मीडिया पर इनके डेटिंग की कोइ खबर नहीं है वह अपने करियर पर ध्यान दे रही है और फ़िलहाल वह सिंगल है।
मनीषा रानी नेटवर्थ (Manisha Rani Net Worth )
Manisha Rani की नेट वर्थ 50 लाख अनुमानित है, जो सोशल मीडिया, यूट्यूब और इन्स्टाग्राम से कमाई करती है।
मनीषा रानी सोशल मीडिया (Manisha Rani Social Media)
Social Media | Id |
@manisharani002 | |
YouTube | Manisha Rani |
मनीषा रानी के बारे में अनकही रोचक तथ्य (Manisha Rani Unkonw Facts)
- उनकी विडियो ज्यादातर ‘बिहारी’ भाषा में रहती है।
- वर्षा यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स पर अपने मनोरंजक वीडियो के लिए फेमस हैं ।
- उनके youtube चैनल “Manisha Rani” 967K+ सब्सक्राइबर हैं ।
- ये कपिल शर्मा शो पे भी नजर आ चुकी है ।
- वह ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी कमाती है ।
- मनीषा रानी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करती रहती हैं ।
- वह एक Iphone यूजर है और वह अपने अधिकांश रील वीडियो iPhone के साथ बनाती है।
मनीषा रानी के पसंदीदा (Manisha Rani Favourite)
- इनके पसंदीदा सिंगर अर्जीत सिह और अरमान मालिक है ।
- पिज़ा और चोकलेट, पेस्ट्री बहुत पसंद है ।
- सफेद, काला और पीला इनका पसंदीदा कलर है ।
- डांसिंग, एक्टिंग और ट्रेवल करने का शौक है ।
- गोवा और दिल्ली पसंदीदा प्लेस है ।
- अजय देवगन और अल्लू अर्जुन पसंदीदा अभिनेता है ।
- अलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण पसंदीदा अभिनेत्री है ।
FAQ
Q : मनीषा रानी की आयु क्या है ?
Ans : वह 28 साल की हैं साल 2022 के अनुसार।
Q : मनीषा रानी की नेट वर्थ क्या है?
Ans : मनीषा रानी की नेट वर्थ 50 लाख अनुमानित है |
Q : मनीषा रानी कौन है ?
Ans : वह एक इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, यूट्यूबर, और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है ।
Q : मनीषा रानी बॉय फ्रेंड कौन है?
Ans : ज्ञात नहीं।
Manisha Rani Biography in Hindi, Wiki, Height, Age, Girlfriend, Family, Facts & More
अन्य पढ़ें –
Arvind Vishwakarma says
Superb
Editor says
So nice of you bro. You’re most welcome.